समस्त डी.एल.एड ( बी.टी.सी ) प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का बी.टी.सी मंच पोर्टल पर स्वागत है।

Monday 19 March 2018

प्राइमरी अध्यापक कैसे बने? डी0 एल0 एड0 कोर्स की सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया जानें


डी0 एल0 एड0 कोर्स की सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया जाने  

प्राइमरी अध्यापक कैसे बने ? 

यदि आप प्राइमरी अध्यापक बनकर नवनिहालों का भविष्य उज्ज्वल करके समाज सेवा करने के बारे में सोच रहे है तो आप को डी0एल0एड कोर्स करना अति आवश्यक है। हम आप को बता दे की प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए डी0एल0एड कोर्स अनिवार्य है। जी हाँ आर आप डी0एल0एड0 करना चाहते है तो उसके लिए डी0एल0एड0 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी भी होनी चाहिए जैसे कि डी0एल0एड0 कोर्स की चयन प्रक्रिया क्या है, योग्यता क्या होनी चाहिए, फीस कितनी लगती है आदि। 
                    अतः डी0एल0एड0 से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को हम आप तक संक्षेप में पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। 

1. डी0एल0एड0 कोर्स क्या है -

डी0एल0एड0 कोर्स प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए टीचर ट्रेनिंग कोर्स है। डी0एल0एड0 का  पूरा नाम
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन है।  पूर्व में इसे बी टी सी  के नाम से जाना जाता था। यह 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है। जिसको 4 सेमेस्टरों में विभाजित किया गया है। 
  इस कोर्स को करने के उपरांत अध्यापक भर्ती में शामिल होने के लिए TET या CTET भी पास करना  अनिवार्य  है। 

2. डी0एल0एड0 कोर्स करने के लिए योग्यता -

- स्नातक पास होना चाहिए। 
- आयु 18 - 35 वर्ष होना चाहिए। 

3. चयन प्रक्रिया -

डी0एल0एड0 में प्रवेश मेरिट लिस्ट और कट ऑफ मार्क्स के आधार पर होता है। इसके तहत 10वीं , 12वीं  एवं स्नातक के प्रतिशत को जोड़ कर मेरिट बनायीं जाती है।  इसी मेरिट के आधार पर काउंसलिंग होती है और कालेज आवंटित किये जाते है। इसके पश्चात् अभ्यर्थी आवंटित कालेज में जा कर एडमीसन करवा लेता है। 

4. फीस -

सरकारी कॉलेज ( डायट ) में - न्यूनतम 10,000 रुपये प्रति वार्षिक 

प्राइवेट कालेज में - न्यूनतम 41,000 रुपये प्रति वार्षिक





Basic Training Certificate, Syllabus, Scope and Salary

The course is offered at the Certificate Level. It is a full time course of 2 years. The course is basically for those candidates who have interest in starting their career as primary teacher. It is a career-oriented course. It is a 2- year certificate course which helps the candidates to work as the primary teacher in government schools after completing the course. They can apply in any of the government schools to work as  Assistant Teacher. Basically, in every state, there are institutions which are offering BTC.
The tuition fees by average for Basic Training Certificate [BTC] comes 41000 Rs per annum.
Admissions for such course are on the basis of counselling.
Major Job profile and designations for these graduates are Nursery teacher, Elementary school teacher, Primary level teacher, Secondary and Higher Secondary level teacher, Special education teacher or Assistant professor Etc. Graduates with this degree have opportunity for the industries like Nurseries, Schools, Special Schools and Colleges are common places.

BTC (Basic Training Certificate): Course Highlights

Listed below are some of the major highlights of the course.
Course LevelCertificate
Duration2 years
Examination TypeSemester System
EligibilityGraduation
Admission ProcessBased on counseling by merit
Course Fee41000/Rs per annul
Average Starting SalaryINR 2 to 3 Lacs per annum
 RecruitmentGovernment primary schools Private schools.
Job PositionsPrimary teacher, secondary and higher secondary level teacher, Nursery teacher, Elementary school teacher, Special education teacher or Assistant professor