समस्त डी.एल.एड ( बी.टी.सी ) प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का बी.टी.सी मंच पोर्टल पर स्वागत है।

Wednesday 2 May 2018

68500 शिक्षक भर्ती : परीक्षा 27 मई को कराने का प्रस्ताव, टीईटी 2017 में अर्ह हुए 4446 नए अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया

इलाहाबाद : योगी सरकार की सबसे बड़ी 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा इसी माह कराने का प्रस्ताव है। पिछले दिनों ‘दैनिक जागरण’ ने इसके संकेत दिए थे। यह परीक्षा 27 मई को कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहीं, शासनादेश और आवेदन लेने की वेबसाइट भी जल्द शुरू होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने टीईटी 2017 में अर्ह हुए 4446 नए अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित करने का प्रस्ताव एनआइसी को भेज दिया है।

■ हाईकोर्ट के आदेश पर 4446 नए अभ्यर्थी हो रहे उत्तीर्ण, रिजल्ट जल्द,
■ शासनादेश और आवेदन लेने की वेबसाइट जल्द शुरू कराने की तैयारी

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा हाईकोर्ट के आदेश से अटकी थी। अब डबल बेंच का आदेश अपलोड हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने हाईकोर्ट के आदेश पर दो प्रश्नों में ग्रेस मार्क्‍स सभी