समस्त डी.एल.एड ( बी.टी.सी ) प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का बी.टी.सी मंच पोर्टल पर स्वागत है।

Wednesday 28 March 2018

Syllaus ( 2nd Semester)



















Syllabus ( 3rd semester)














Syllabus ( 4rth Semester)














बीटीसी 2013 व 2014 के अभ्यर्थी करें ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश


बीटीसी प्रशिक्षण 2013 सेवारत मृतक आश्रित व बीटीसी 2014 प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर अवशेष व उत्तीर्ण की लिखित परीक्षा अप्रैल माह के तीसरे या फिर अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल तक पूरी करें।

सचिव ने निर्देश दिया है कि जो अभ्यर्थी सेमेस्टर परीक्षाओं में तीन बार अनुत्तीर्ण हो चुके हैं वह अब आवेदन न करें, क्योंकि एनसीटीई के निर्देश के अनुसार प्रशिक्षु को तीन बार में परीक्षा उत्तीर्ण करनी है। अन्य अभ्यर्थी 28 मार्च से 10 अप्रैल तक आवेदन पूर्ण करें और 11 से 14 अप्रैल तक वह ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि ठीक कर सकेंगे। 16 अप्रैल तक आवेदन हार्ड कॉपी में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद भेजे जाने हैं। यह निर्देश सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने सभी डायट प्राचार्य व कालेज प्रधानाचार्य, प्रबंधकों को दिया है।

Saturday 24 March 2018

एक सुंदर कविता

एक सुंदर कविता : आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।


BTC 2015 : तृतीय सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 मार्च से

BTC 2015 : तृतीय सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 मार्च से
बीटीसी 2015 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम कुछ दिन पहले ही जारी हुआ है। अब तृतीय सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक करने के निर्देश जारी हुए हैं। आवेदन 16 अप्रैल तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद उप्र को भेजे जाएंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने सभी जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट प्राचार्य व बीटीसी कालेजों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया है कि उनके संस्थानों के जो प्रशिक्षु बीटीसी 2015

Thursday 22 March 2018

BTC 2015 : ऐसी गलती..सब हो गए फेल, दो विद्यालयों के 96 प्रशिक्षु आंतरिक मूल्यांकन में हुए अनुत्तीर्ण, प्रयोगात्मक परीक्षा में मानक से कम अंक दिए जाने का मामला

ऐसी गलती..सब हो गए फेल, दो विद्यालयों के 96 प्रशिक्षु आंतरिक मूल्यांकन में हुए अनुत्तीर्ण

बीटीसी 2015 बैच के द्वितीय सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन में गड़बड़ी के कारण 96 प्रशिक्षुओं के फेल होने का मामला प्रकाश में आया है। यूपी बीटीसी 2015 द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट देख प्रशिक्षु सकते में आ गए।

हाजी इस्माइल (अल्पसंख्यक) डिग्री कॉलेज सादुल्लाहनगर व हाजी इस्माइल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान इटईरामपुर के प्रशिक्षुओं को प्रयोगात्मक परीक्षा में पूर्णांक 50 की जगह 25 कर दिया गया, जिससे घोषित परीक्षाफल में कोई प्रशिक्षु उत्तीर्ण नहीं हुआ। अब विद्यालय प्रशासन रिजल्ट सही कराने के लिए जिला शिक्षा

Wednesday 21 March 2018

बीटीसी 2015 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ घोषित, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय वेबसाइट पर भी अपलोड

बीटीसी 2015 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ घोषित


बीटीसी 2015 प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने यह रिजल्ट वेबसाइट पर भी अपलोड किया है। इसमें तमाम अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।

Download -

B.T.C 2015 Second Semester Result Part 1 - Click here
                                         

Monday 19 March 2018

प्राइमरी अध्यापक कैसे बने? डी0 एल0 एड0 कोर्स की सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया जानें


डी0 एल0 एड0 कोर्स की सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया जाने  

प्राइमरी अध्यापक कैसे बने ? 

यदि आप प्राइमरी अध्यापक बनकर नवनिहालों का भविष्य उज्ज्वल करके समाज सेवा करने के बारे में सोच रहे है तो आप को डी0एल0एड कोर्स करना अति आवश्यक है। हम आप को बता दे की प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए डी0एल0एड कोर्स अनिवार्य है। जी हाँ आर आप डी0एल0एड0 करना चाहते है तो उसके लिए डी0एल0एड0 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी भी होनी चाहिए जैसे कि डी0एल0एड0 कोर्स की चयन प्रक्रिया क्या है, योग्यता क्या होनी चाहिए, फीस कितनी लगती है आदि। 
                    अतः डी0एल0एड0 से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को हम आप तक संक्षेप में पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। 

1. डी0एल0एड0 कोर्स क्या है -

डी0एल0एड0 कोर्स प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए टीचर ट्रेनिंग कोर्स है। डी0एल0एड0 का  पूरा नाम

Saturday 17 March 2018

बी0टी0सी द्वतीय/ तृतीय/ चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अंक तालिका पत्र (Internship Number Format)

बी0 टी0 सी0  द्वतीय/ तृतीय/ चतुर्थ  सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अंक तालिका  पत्र ( Internship Number Format ) -


बी0 टी0 सी0 द्वतीय/ तृतीय /चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान इंटर्नशिप रजिस्टर बनाना होता है, जिस पर १० विषय होते है। उस रजिस्टर एवं शिक्षण क्रिया-कलापो के आधार पर स्कूल का प्रधानाचार्य प्रशिक्षु को अंक प्रदान करता है।
अंक पाने के लिए  अंक तालिता की आवश्यकता पड़ती है। जिसे प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षु को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
उन समस्याओ को देखते हुए हम आप तक द्वतीय/ तृतीय /चतुर्थ  सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटर्नशिप

बी0 टी0 सी0 प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अंक तालिका पत्र ( Internship Number Format )


बी0 टी0 सी0  प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अंक तालिका  पत्र  -

बी0 टी0 सी0  प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान इंटर्नशिप रजिस्टर बनाना होता है, जिस पर १० विषय होते है। उस रजिस्टर एवं शिक्षण क्रिया-कलापो के आधार पर स्कूल का प्रधानाचार्य प्रशिक्षु को अंक प्रदान करता है।
अंक पाने के लिए  अंक तालिता की आवश्यकता पड़ती है। जिसे प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षु को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
उन समस्याओ को देखते हुए हम प्रथम सेमेस्टर के

Friday 16 March 2018

पाठ योजना कैसे बनायी जाती है ?

पाठ योजना क्या है ?

   पाठ योजना अध्यापक द्वारा छात्रों अत्यंत सरल तरीके से पठाने के लिए एक उत्तम ब्यवस्था है , इस योजना द्वारा अध्यापक किसी पाठ को छोटे-छोटे टुकड़ों  में बांटकर शिक्षण विधि को अत्यंत रोचक बना देता हैजिसके कारण न केवल छात्रों को पढ़ने में आसानी होती है बल्कि अध्यापक को पढ़ाने में भी सरलता होती है। पाठ योजना द्वारा अध्यापक छात्रों को नवीन ज्ञान प्रदान करता है और छात्र भी पढ़ने में रूचि लेते है।                

पाठ योजना अध्यापक के निर्देश के पाठ्यक्रम का विस्तृत विवरण या पाठ के लिए सीखने की विधि  है. पाठ योजना एक शिक्षक द्वारा कक्षा में बच्चो को सुब्यवस्थित तरीके से पढ़ाने के लिए विकसित किया गया है। विवरण शिक्षक की वरीयता के

Thursday 15 March 2018

BTC LESSON PLAN FOR 2nd, 3rd and 4rth SEMESTER

डीएलएड कालेज संबद्धता पाने के लिए 22 मार्च तक अपने जिले के डायट प्राचार्य को आवेदन पत्र उपलब्ध कराएं जाने का निर्देश शुरू

डीएलएड  डीपीएसई (ए) संबद्धता 2018-19 की विज्ञप्ति जारी हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने निर्देश दिया है कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कालेज संबद्धता पाने के लिए 22 मार्च तक अपने जिले के डायट प्राचार्य को आवेदन पत्र उपलब्ध कराएं। इस आवेदन पर जिला स्तरीय समिति निर्णय करेगी और कालेज का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट छह अप्रैल तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद को भेजेंगे। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को इस संबंध में राज्य स्तरीय समिति की बैठक होगी। 25 अप्रैल तक समिति के निर्णय पर शासन मुहर लगाएगा। 30 अप्रैल को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय संबंधित

डीएलएड के पिछले सत्र में लगभग19 हजार से अधिक सीटें खाली, नियामक प्राधिकारी सचिव आज जारी करेंगी प्रवेश का विज्ञापन

प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष डीएलएड कालेजों का सत्र नियमित करने के लिए 26 का सत्र शून्य घोषित करके आवेदकों को में प्रवेश दिया था। सूबे में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट के अलावा करीब 18 निजी कालेज हैं। इनमें दो लाख 900 से अधिक सीटें रही हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने पिछले सत्र ही कालेजों का आवंटन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किया था। दावेदारों की संख्या अधिक होने के बाद भी तृतीय चरण तक महज एक लाख 97 हजार 620 अभ्यर्थियों का ही कालेजों में आवंटन हो सका था। 4380 सीटों पर दावेदार ही नहीं मिले। वहीं, 186 कालेज ऐसे थे, जो अभ्यर्थी आने की राह देखते रह गए।

आवंटित अभ्यर्थियों ने भी कालेजों से मुंह फेर लिया, इसीलिए खाली सीटों की संख्या बढ़कर 19 हजार को पार कर गई थी। जिन जिलों के कालेजों की सीटें खाली रही उनमें आजमगढ़, बागपत, गाजीपुर, मेरठ, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर व शामली आदि शामिल हैं। इस बार शासन ने फिर एनसीटीई से मान्यता लेने वाले कालेजों से संबद्धता देने के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में सीटों की संख्या और बढ़ना तय है। इस बार

बीटीसी 2015 द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट 19 को आने के आसार

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय allenganj इलाहाबाद पर दिया धरना  -


बीटीसी 2015 बैच के द्वितीय सेमेस्टर के 80 हजार प्रशिक्षुओं का परिणाम एवं तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षु मोर्चा-15 से जुड़े छात्र-छात्रओं ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पर धरना दिया। सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने प्रशिक्षुओं को बताया कि 17 तक कॉलेजों से आंतरिक मूल्यांकन के अंक मांगे हैं, 18 को फीड कर 19 को परिणाम घोषित कर देंगे। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी। प्रशिक्षुओं का कहना था कि उनका प्रशिक्षण 22 सितम्बर 2016 को शुरू हुआ जिसे 22 सितम्बर 2018 तक समाप्त हो जाना चाहिए। 

तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में हो

Sunday 11 March 2018

डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) यानि पूर्व बीटीसी का सत्र नियमित की पहल 15 मार्च को शासनादेश जारी होने के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी |


डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) यानि पूर्व बीटीसी का सत्र नियमित की पहल 15 मार्च को शासनादेश जारी होने के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) यानि पूर्व बीटीसी का सत्र नियमित की पहल हुई है। शासन ने सत्र 2018-19 में प्रवेश की कर दी है। 15 मार्च को शासनादेश जारी होने के साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि ऑनलाइन पंजीकरण तीन अप्रैल से होगा।

प्रशिक्षण सत्र एक जुलाई से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2018-19 के संबंध में कहा है कि प्रवेश के लिए 27 मार्च तक एनआइसी लखनऊ आवेदन के लिए साफ्टवेयर तैयार करेगा, 28 मार्च को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र इलाहाबाद ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी करेंगी।

तीन अप्रैल को अपरान्ह से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होंगे। चार अप्रैल से आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण 23 अप्रैल को सायं छह बजे तक चलेगा। 25 अप्रैल आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करके 27 अप्रैल को सायं छह बजे तक प्रिंट आउट निकाल सकेंगे।अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन करने का एक से चार मई शाम छह बजे तक का मौका मिलेगा।1प्रदेश भर के राजकीय व निजी संस्थानों को आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थी 15 से 28 मई तक संस्थान का विकल्प दे सकेंगें।

अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए विकल्प के अनुसार एनआइसी लखनऊ 30 मई को संस्थान आवंटित करेगा। आवंटित संस्थान में अभ्यर्थियों की अभिलेखीय जांच व प्रवेश कार्यवाही आठ जून तक पूरी होगी। प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की सूचना संबंधित संस्थान उसी दिन वेबसाइट पर अपलोड भी करेंगे। अभ्यर्थियों के वर्गवार व श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय व निजी संस्थानों में यदि सीटें शेष रह जाती हैं तो रिक्त सीटों के सापेक्ष 12 से 21 जून तक द्वितीय चक्र के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लिया जाएगा।
29 जून को द्वितीय चक्र में आवंटित संस्थान में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश भर में एक साथ एक जुलाई से प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ होगा। सचिव ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों की संबद्धता की भी की है। प्रदेश के निजी संस्थानों को 30 अप्रैल तक 2018-19 के लिए संबद्धता देने का निर्देश है। प्रत्येक सेमेस्टर छह माह में एनसीटीई के मानक के अनुसार न्यूनतम 100 कार्यदिवस पूर्ण होने के बाद परीक्षा होगी।

इस वर्ष दूसरी शिक्षक भर्ती के आसार नहीं, पहली लिखित परीक्षा जून, जुलाई में होने की उम्मीद, हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय से तय होगा रिजल्ट

इस वर्ष दूसरी शिक्षक भर्ती के आसार नहीं, पहली लिखित परीक्षा जून, जुलाई में होने की उम्मीद, हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय से तय होगा रिजल्ट -

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा अब जून, जुलाई में होने की चर्चा हैं। ऐसे में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती इस साल हो पाने के आसार नहीं हैं। अभी तो टीईटी 2017 का रिजल्ट क्या होगा, यही तय नहीं है।

हाईकोर्ट की डबल बेंच के अंतिम फैसले के बाद उसमें बदलाव होगा। यह जरूर है कि फैसला जल्द आने की उम्मीद है क्योंकि हाईकोर्ट सोमवार से नियमित सुनवाई करेगा।

प्रदेश सरकार ने शीर्ष कोर्ट के निर्णय के बाद शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने के बाद रिक्त हुए एक लाख 37 हजार पदों पर इसी वर्ष भर्ती कराने की तैयारी की थी। कुल रिक्त पदों की आधी सीटों पर 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा टलने से दूसरी भर्ती में और देर होगी। वजह यह है कि सरकार को उसके पहले टीईटी 2018 कराना होगा।

■ लिखित परीक्षा के पासिंग मार्क्‍स व वेटेज अंक चुनौती

सरकार ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पासिंग मार्क्‍स तय किया है। कुछ अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे हैं। कोर्ट में यह प्रकरण भी उठना तय है। वहीं, शिक्षामित्रों को मिलने वाले वेटेज अंक को लेकर अन्य प्रशिक्षित अभ्यर्थी सहमत नहीं है। यह मुद्दे भी भर्ती में रोड़ा अटका रहे हैं।

Friday 9 March 2018

12 मार्च को प्रस्तावित 68 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अभी संभावित तारीख की घोषणा नहीं की गई है। ...
लखनऊ (जेएनएन)। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अभी संभावित तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

सरकार की स्पेशल अपील पर हाई कोर्ट ने सुनवाई जारी रखने का निर्देश दिया है । लिहाजा सरकार के सामने परीक्षा को स्थगित करने के अलावा और कोई विकल्प नही था।

योगी सरकार के सालगिरह के ऐन मौके पर पहली टीईटी और सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती की परीक्षा गंभीर सवालों के घेरे में है। 12 मार्च को होने वाली परीक्षा में