लखनऊ: प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष करवाने के लिए मंगलवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने 68,500 प्राथमिक शिक्षक भर्ती को ऑप्टिकल मार्क रीडिंग(ओएमआर) के आधारित आयोजित करवाने की मांग की। साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारी पंकज कुमार यादव ने बताया कि ट्रेनी टीचर्स वेलफेयर असोसिएशन, बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ, बीटीसी वेलफेयर असोसिएशन, बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ का एक मंच बनाया गया है। इस प्रदर्शन में ऋषभ, पंकज, श्यामू, शनी, मंदीप, आशीष, आदित्य, अमरेन्द्र, अंकित प्रजापति सहित अन्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment