समस्त डी.एल.एड ( बी.टी.सी ) प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का बी.टी.सी मंच पोर्टल पर स्वागत है।

Saturday 21 April 2018

68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ : टीईटी 2017 में सभी अभ्यर्थियों को दो प्रश्न के पूरे अंक मिलने से 4500 नए अभ्यर्थी होंगे दावेदार


■ सभी अभ्यर्थियों को दो प्रश्न के मिलेंगे पूरे अंक,

■ 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ



इलाहाबाद : योगी सरकार की सबसे बड़ी 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। टीईटी 2017 में पूछे गए विवादित सवालों के मामले में भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को बड़ी राहत मिली है, 16 सवालों में से विशेषज्ञों की जांच में 13 सवाल सही पाए गए हैं। कोर्ट ने दो प्रश्नों के अंक सभी अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्‍स के रूप में देने का निर्देश दिया है। इन अंकों का लाभ करीब 4500 नए अभ्यर्थियों को मिलेगा और वह शिक्षक भर्ती के दावेदार बनेंगे।




बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती पिछले माह हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद अटक गई थी। छह मार्च को कोर्ट की एकल बेंच ने शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटी
2017 से 14 प्रश्न हटाकर नए सिरे से परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने विषय विशेषज्ञों से विवादित 16 प्रश्नों का नए सिरे से मूल्यांकन कराया, इसमें 13 प्रश्नों के जवाब वही मिले जो परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर उत्तरकुंजी में दिए गए थे। एक प्रश्न पर सचिव पहले ही ग्रेस मार्क्‍स दे चुकी हैं, जबकि दो अन्य प्रश्नों पर विभाग ने ग्रेस मार्क्‍स देने पर सहमति जताई है।

No comments: