Wednesday, 5 December 2018
Monday, 3 December 2018
Saturday, 1 December 2018
View/download TET-2018 final answer key for Primary
Primary TET final answer key -
View/download
View/download
Download TET-2018 Final answer key For Upper Primary
Upper Primary TET final answer key - View/download
Thursday, 1 November 2018
UPTET 2018 हेतु प्रवेश पत्र एवं अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी, सम्बन्धित सूची देखें एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
UPTET 2018 हेतु प्रवेश पत्र
Tuesday, 18 September 2018
Sunday, 16 September 2018
उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपीटीईटी 2018 का कार्यक्रम जारी, त्रुटि संशोधन का अवसर नही मिलेगा इस बार
इलाहाबाद : प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती की दूसरी लिखित परीक्षा दिसंबर में कराने की दिशा में बढ़ी है। शनिवार को उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी 2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहले से तय कार्यक्रम अनुसार एक दिन विलंब यानी 18 सितंबर से ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। वहीं, पात्रता परीक्षा चार नवंबर को कराई जाएगी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgwG4xtHqt0PeIFZqrWs_DddDQQUIHNQpOBc_606Ub7bgG0HugiHzBb0x4dBPMhkfvsWX-kJVf3dwpmXgMTPmQWeCHEri5TGmSBWOQ8d7Ko2HGYf4skrFoZatzAV8npxaqhF-13OrrOUZ5s/s320/_20180916_121345.JPG)
लंबे इंतजार के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर , समेत अन्य का परिणाम किया जारी।
इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 12770 प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण हुए हैं। रिजल्ट विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे प्रशिक्षु देख सकते हैं। सचिव ने बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं किया है इससे प्रशिक्षुओं में नाराजगी है, कहीं शिक्षक भर्ती में शामिल होने का अवसर निकल न जाए।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर के लिए 76700 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे हैं, उनमें से 76607 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। तीन अनुचित साधन के साथ पकड़े गए व 93 ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें 64574 प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 260 का रिजल्ट अपूर्ण है।
Tuesday, 21 August 2018
शिक्षक पद पर नियुक्ति को ऑनलाइन आवेदन आज से, आवेदन में जन्म तारीख व मोबाइल नंबर का होगा प्रयोग
■ नियुक्ति प्रक्रिया
● 1. ऑनलाइन आवेदन - 21 अगस्त
● 2. अंतिम तारीख - 28 अगस्त
● 3. आवेदन बाद डाटा प्रोसेसिंग व जिला आवंटन - 31 अगस्त
● 4. जिलों में काउंसिलिंग -एक से तीन सितंबर
● 5. नियुक्ति पत्र निर्गत - पांच सितंबर
■ सभी जिलों के लिए एक आवेदन मान्य
नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों को मात्र एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें वह प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में तैनाती के लिए वरीयता का निर्धारण भी करेंगे। अभ्यर्थियों का गुणांक, भारांक व वरीयता के लिए चयनित जिलों में रिक्तियों को देखते हुए उन्हें जिले का आवंटन किया जाएगा। वह तय तारीखों में काउंसिलिंग करा सकेंगे। अर्ह मिलने पर उसी जिले में नियुक्ति दी जाएगी।
■ आवेदन में जन्म तारीख व मोबाइल नंबर का होगा प्रयोग
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में 41556 सहायक
Sunday, 19 August 2018
Monday, 13 August 2018
68500 शिक्षक लिखित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित
*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
68500 लिखित भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की विज्ञप्ति घोषित कर दी गई है.....
*मात्र 41556 परीक्षार्थी ही पास* हुए हैं.
*👆🏻 उक्त लिंक पर क्लिक करके अपना परीक्षा परिणाम शीघ्र देखे..
68500 लिखित भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की विज्ञप्ति घोषित कर दी गई है.....
*मात्र 41556 परीक्षार्थी ही पास* हुए हैं.
Download Result - click here
*👆🏻 उक्त लिंक पर क्लिक करके अपना परीक्षा परिणाम शीघ्र देखे..
Saturday, 11 August 2018
Free Download CTET Previous Year Papers
Free Download CTET Previous Year Papers
Year
|
CTET Previous Years Question Paper - 1
|
CTET Previous Years Question Paper - 2
|
June 2011
| ||
Jan 2012
| ||
May 2012
| ||
Nov 2012 (Mumbai)
| ||
Sept 2014
| ||
Feb 2015
| ||
Feb 2016
| ||
May 2016
| ||
Sept 2016
|
Friday, 10 August 2018
एससी-एसटी 40 फीसद अंक पाकर होंगे उत्तीर्ण और सामान्य के लिए 45 फीसदी अंक, हाईकोर्ट के निर्देश पर पुरानी व्यवस्था फिर से बहाल
इलाहाबाद : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बीती 27 मई को आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अब 45 फीसद यानि 67 अंक और अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को 40 फीसद यानि 60 अंक पाना जरूरी होगा। शासन ने बेसिक शिक्षकों की लिखित परीक्षा पास करने के लिए विभिन्न वर्गो के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक प्रतिशत में हाईकोर्ट के निर्देश पर फिर बदलाव करते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी है। लिखित परीक्षा का परिणाम इसी के अनुरूप बनना शुरू हो गया है।
Wednesday, 8 August 2018
शिक्षक भर्ती : टीईटी के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह व लिखित परीक्षा को दिसंबर से लिए जाएंगे आवेदन, नवंबर में टीईटी, फरवरी में 68500 की लिखित परीक्षा
प्रदेश भर के बीटीसी, बीएलएड, बीएड व अन्य लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का खाका तैयार हो गया है। नवंबर में टीईटी और फरवरी 2019 में की लिखित परीक्षा होगी। परिषदीय स्कूलों की इस दूसरी बड़ी भर्ती को पूरा कराने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
योगी सरकार नए साल में युवाओं को फिर बड़ी संख्या में नियुक्ति देने जा रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र इलाहाबाद ने इस भर्ती को कराने के लिए पिछले माह प्रस्ताव भेजा था लेकिन, आवेदन व परीक्षा आदि की तारीखों को लेकर असमंजस बना था। इसकी वजह यह थी कि आवेदन ऑनलाइन होने हैं, इसमें बिना एनआइसी लखनऊ की सहमति के तैयारी का कोई मतलब नहीं रहता। इसीलिए सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा सचिव के समक्ष परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव, एनआइसी व अन्य
योगी सरकार नए साल में युवाओं को फिर बड़ी संख्या में नियुक्ति देने जा रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र इलाहाबाद ने इस भर्ती को कराने के लिए पिछले माह प्रस्ताव भेजा था लेकिन, आवेदन व परीक्षा आदि की तारीखों को लेकर असमंजस बना था। इसकी वजह यह थी कि आवेदन ऑनलाइन होने हैं, इसमें बिना एनआइसी लखनऊ की सहमति के तैयारी का कोई मतलब नहीं रहता। इसीलिए सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा सचिव के समक्ष परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव, एनआइसी व अन्य
Tuesday, 31 July 2018
ABOUT CTET
शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 की उप-धारा (1) के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने दिनांक 23 अगस्त, 2010 और दिनांक 29 जुलाई, 2011 की अधिसूचना के तहत कक्षा I से VIII तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने हेतु किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की गई थी। अन्य बातों के साथ-साथ इसमें व्यवस्था की गई थी कि किसी विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु व्यक्ति के लिए आवश्यक योग्यताओं में से एक आरटीई अधिनियम की धारा-2 के खण्ड (एन) में निर्दिष्ट है कि उसे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण होना चाहिए जिसका आयोजन एनसीटीई द्वारा बनाए गए मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार समुचित सरकार द्वारा किया जाएगा।
एक शिक्षक के रूप में नियुक्ति का पात्र होने हेतु एक व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में टीईटी को शामिल करने का तर्क आधार इस प्रकार है:-
यह भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक गुणवत्ता का राष्ट्रीय स्तर और मानक लाएगा।
यह इन संस्थानों से शिक्षक, शिक्षा संस्थानों और छात्रों को अपने निष्पादन स्तरों में आगे सुधार के लिए प्रेरित करेगा।
इससे सभी साझेदारों को एक सकारात्मक संकेत जाएगा कि सरकार शिक्षण गुणवत्ता पर विशेष जोर दे रही है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
एक शिक्षक के रूप में नियुक्ति का पात्र होने हेतु एक व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में टीईटी को शामिल करने का तर्क आधार इस प्रकार है:-
यह भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक गुणवत्ता का राष्ट्रीय स्तर और मानक लाएगा।
यह इन संस्थानों से शिक्षक, शिक्षा संस्थानों और छात्रों को अपने निष्पादन स्तरों में आगे सुधार के लिए प्रेरित करेगा।
इससे सभी साझेदारों को एक सकारात्मक संकेत जाएगा कि सरकार शिक्षण गुणवत्ता पर विशेष जोर दे रही है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
Wednesday, 25 July 2018
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)
ABOUT CTET - click here
CTET PREVIOUS YEAR PAPERS - click here
CTET RESULT - click here
CTET PREPRATION - click here
Wednesday, 18 July 2018
डीएलएड 2017 प्रशिक्षुओं को अब ई-सर्टिफिकेट, आवेदन से लेकर रिजल्ट तक की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सारी प्रक्रिया चल रही ऑनलाइन
धर्मेश अवस्थी, इलाहाबाद। प्रदेश भर के करीब दो लाख डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) अभ्यर्थियों को इस बार से अंक पत्र पाने के लिए कालेज की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पहली बार 2017 बैच के अभ्यर्थी सीधे वेबसाइट से ही उसे डाउनलोड कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस प्रशिक्षण सत्र में आवेदन लेने से लेकर रिजल्ट देने तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही चल रही है।
बेसिक स्कूलों में शिक्षक के लिए दो वर्ष का डीएलएड पाठ्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि
बेसिक स्कूलों में शिक्षक के लिए दो वर्ष का डीएलएड पाठ्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि
Tuesday, 17 July 2018
Wednesday, 9 May 2018
Saturday, 5 May 2018
Thursday, 3 May 2018
Wednesday, 2 May 2018
68500 शिक्षक भर्ती : परीक्षा 27 मई को कराने का प्रस्ताव, टीईटी 2017 में अर्ह हुए 4446 नए अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया
इलाहाबाद : योगी सरकार की सबसे बड़ी 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा इसी माह कराने का प्रस्ताव है। पिछले दिनों ‘दैनिक जागरण’ ने इसके संकेत दिए थे। यह परीक्षा 27 मई को कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहीं, शासनादेश और आवेदन लेने की वेबसाइट भी जल्द शुरू होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने टीईटी 2017 में अर्ह हुए 4446 नए अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित करने का प्रस्ताव एनआइसी को भेज दिया है।
■ हाईकोर्ट के आदेश पर 4446 नए अभ्यर्थी हो रहे उत्तीर्ण, रिजल्ट जल्द,
■ शासनादेश और आवेदन लेने की वेबसाइट जल्द शुरू कराने की तैयारी
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा हाईकोर्ट के आदेश से अटकी थी। अब डबल बेंच का आदेश अपलोड हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने हाईकोर्ट के आदेश पर दो प्रश्नों में ग्रेस मार्क्स सभी
■ हाईकोर्ट के आदेश पर 4446 नए अभ्यर्थी हो रहे उत्तीर्ण, रिजल्ट जल्द,
■ शासनादेश और आवेदन लेने की वेबसाइट जल्द शुरू कराने की तैयारी
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा हाईकोर्ट के आदेश से अटकी थी। अब डबल बेंच का आदेश अपलोड हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने हाईकोर्ट के आदेश पर दो प्रश्नों में ग्रेस मार्क्स सभी
Tuesday, 1 May 2018
Saturday, 21 April 2018
अब यूपीटीईटी सफल अभ्यर्थियों की संख्या 46 हजार से अधिक, नए सिरे से रिजल्ट घोषित कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नए अभ्यर्थियों से लिया जाएगा भर्ती का आवेदन
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद को कोर्ट का औपचारिक रूप से आदेश मिलने का इंतजार है। इसके बाद टीईटी 2017 का रिजल्ट नए सिरे से घोषित किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो दो अंकों के ग्रेस मार्क्स से टीईटी के सफल अभ्यर्थियों की तादाद बढ़कर 46 हजार से ऊपर होगी।
ज्ञात हो कि टीईटी 2017 का इम्तिहान 15 अक्टूबर को हुआ। इसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तीन लाख 49 हजार 192 व उच्च प्राथमिक में छह लाख 27 हजार 568 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। 15 दिसंबर को जारी रिजल्ट में प्राथमिक स्तर पर 17.34 व उच्च प्राथमिक स्तर पर 7.87 फीसदी यानि कुल 41 हजार
68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ : टीईटी 2017 में सभी अभ्यर्थियों को दो प्रश्न के पूरे अंक मिलने से 4500 नए अभ्यर्थी होंगे दावेदार
■ सभी अभ्यर्थियों को दो प्रश्न के मिलेंगे पूरे अंक,
■ 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ
इलाहाबाद : योगी सरकार की सबसे बड़ी 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। टीईटी 2017 में पूछे गए विवादित सवालों के मामले में भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को बड़ी राहत मिली है, 16 सवालों में से विशेषज्ञों की जांच में 13 सवाल सही पाए गए हैं। कोर्ट ने दो प्रश्नों के अंक सभी अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स के रूप में देने का निर्देश दिया है। इन अंकों का लाभ करीब 4500 नए अभ्यर्थियों को मिलेगा और वह शिक्षक भर्ती के दावेदार बनेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती पिछले माह हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद अटक गई थी। छह मार्च को कोर्ट की एकल बेंच ने शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटी
Tuesday, 17 April 2018
ABOUT TET
Teacher Eligibility Test known as TET is an Indian entrance examination for teachers. The test is mandatory for getting teaching jobs in government schools from Class 1 to Class 8. Paper 1 is meant for teachers opting for Class 1 to Class 5 and Paper 2 for Class 6 to Class 8. It is conducted by both Central government and State governments in India. Most states conduct their own TET. The test is conducted in order to fulfill and achieve the goals of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act.
TET was introduced by the Government of India in order to improve standards in teaching. It was held for the first time in 2011. For teachers already working, they are supposed to clear the exam in two years time.
The exam is based on National Curriculum Framework. The people who have the professional qualifications of Teacher Training such as B.T.C (D.El.Ed), B.Ed, B.El.Ed are eligible to take part in the test. It's a mandatory qualification for one who wanted to be a teacher from Class I to class VIII. A candidate has to score over 60 per cent to clear the eligibility test.The exam is divided into Paper 1 and Paper 2.
The National Council for Teacher Education (NCTE) maintains the database and guides the government bodies about conducting the test.
TET was introduced by the Government of India in order to improve standards in teaching. It was held for the first time in 2011. For teachers already working, they are supposed to clear the exam in two years time.
The exam is based on National Curriculum Framework. The people who have the professional qualifications of Teacher Training such as B.T.C (D.El.Ed), B.Ed, B.El.Ed are eligible to take part in the test. It's a mandatory qualification for one who wanted to be a teacher from Class I to class VIII. A candidate has to score over 60 per cent to clear the eligibility test.The exam is divided into Paper 1 and Paper 2.
The National Council for Teacher Education (NCTE) maintains the database and guides the government bodies about conducting the test.
Sunday, 15 April 2018
TET Practice Papers
1. TET Paper - Click here
2. TET Paper - Click here
3. TET Paper - Click here
4. TET Paper - Click here
5. TET Paper - Click here
6. TET Paper - Click here
7. TET Paper - Click here
Saturday, 14 April 2018
Subscribe to:
Posts (Atom)