समस्त डी.एल.एड ( बी.टी.सी ) प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का बी.टी.सी मंच पोर्टल पर स्वागत है।

Wednesday, 29 October 2025

*खुशखबरी : बड़ा फैसला... 18 माह में आएगी 8वें वेतन आयोग की सिफारिश, घोषणा के 09 माह बाद आयोग के नियम-शर्तें मंजूर

 *खुशखबरी : बड़ा फैसला... 18 माह में आएगी 8वें वेतन आयोग की सिफारिश, घोषणा के 09 माह बाद आयोग के नियम-शर्तें मंजूर 







*जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी


*जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी








 *जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी



CTET परीक्षा 8 फरवरी 2026 को..

CTET परीक्षा 8 फरवरी 2026 को...





CTET official notice out
#

Friday, 24 October 2025

सीटेट 2026 की परीक्षा 8 फरवरी को होगी आयोजित, ऑफिशल नोटिफिकेशन हुआ जारी

 CTET FEB 2026: Public Notice: सीटेट की परीक्षा 8 फरवरी को होगी आयोजित, ऑफिशल नोटिफिकेशन हुआ जारी


सार्वजनिक नोटिस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिनांक 08/02/2026 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (मीटीईटी) (पेपर-1 और पेपर-II) का 21वां संस्करण आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर के 132 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी।


परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्त्वपूर्ण तिथियों का विवरण युक्त विस्तृत सूचना बुलेटिन शीघ्र ही सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि केवल उपरोक्त वेबसाइट से बुलेटिन डाउनलोड करे और आवेदन करने से पहले उसे ध्यान से पहें। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET बेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


Friday, 17 October 2025

Wednesday, 15 October 2025

डीएलएड. प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की संशोधित एग्जाम डेटशीट हुआ जारी

 

डीएलएड. प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की संशोधित एग्जाम डेटशीट हुआ जारी।



Tuesday, 14 October 2025

दिवाली से पहले योगी का ऐलान- 14 लाख कर्मचारियों को बोनस मिलेगा

 दिवाली से पहले योगी का ऐलान- 14 लाख कर्मचारियों को बोनस मिलेगा

यूपी की योगी सरकार 14 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को दीवाली बोनस देगी। मंगलवार को सीएम ने इसका ऐलान किया। बोनस की अधिकतम रकम 7 हजार रुपए तक है। दीवाली से पहले बुधवार से शुक्रवार तक कर्मचारियों के अकाउंट में बोनस की रकम पहुंच जाएगी। बोनस देने से सरकार के 1,022 करोड़ रुपए खर्च होंगे।।


प्राथमिक स्तर पर पोर्टिव सुपरविजन हेतु महत्वपूर्ण बिंदु

 *प्राथमिक स्तर पर पोर्टिव सुपरविजन हेतु महत्वपूर्ण बिंदु*


*1-* कक्षा आवंटन एवम समयसारिणी (विद्यालय, कक्षा एवम शिक्षक)

➡️ विद्यालय की HT/ IHT कार्यालय में

➡️ कक्षा की श्यामपट के पास

➡️ शिक्षक की शिक्षक डायरी के प्रथम पृष्ठ पर

*2-* समयसारिणी, संदर्शिका एवम मासिक पाठ्यक्रम से संरेखित पूर्व से ही वर्तमान दिवस हेतु लिखी शिक्षक डायरी एवम उसका अनुपालन

*3-* भाषा एवम गणित में शिक्षक संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य निर्धारित ट्रैकर का पूर्ण किया जाना

*4-* संदर्शिका एवम मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार कार्यपुस्तिकाओ पर कार्य एवम तिथि सहित उनकी जांच तथा उसके ट्रैकर को बच्चो द्वारा पूर्ण किया जाना।

*5-* आकलन एवम समूह विभाजन तथा उसके अनुसार उपचारात्मक शिक्षण का संचालन

*6-* निपुण तालिका का अपडेशन 

*7-* TLM एवम गणित किट का शिक्षण में प्रयोग

*8-* निर्धारित मासिक पाठ्यक्रम का पूर्ण किया जाना

*9-* प्रतिमाह निपुण प्लस एप पर सभी बच्चो का आकलन

*10-* शिक्षण में आई सी टी उपकरणों का प्रयोग, दीक्षा एप के कंटेंट का उपयोग

वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रभारी हेडमास्टर की नियुक्ति के संबंध में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार आज का आदेश:

वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रभारी हेडमास्टर की नियुक्ति के संबंध में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार आज का आदेश:*


🔸सरकार के अनुसार,

प्राथमिक विद्यालय में 150 से ऊपर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 100 से ऊपर छात्र संख्या होने पर ही इंचार्ज को "केवल याची होने पर ही"  प्रधानाध्यापक के बराबर वेतन मिलेगा।


🔸प्राथमिक विद्यालय में 150 से कम पर 

तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 100 से कम पर प्रधानाध्यापक का पद ही नहीं है तो उस पद का वेतन क्यों दिया जाए।

Sunday, 12 October 2025

UP में बीएड डिग्रीधारकों को मिलेगी BTC के बराबर मान्यता, ,NIOS से करना होगा ब्रिज कोर्स,, सरकार ने दी मंजूरी।

 


यूपी में बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में अब बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को भी पढ़ा सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक ब्रिज कोर्स करना होगा. इस ब्रिज कोर्स को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है.        


सुप्रीम कोर्ट ने बीएड डिग्री को प्राइमरी कक्षाओं के लिए माना था अवैध

असल में सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल एक अहम आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस आदेश में बीएड डिग्री को प्राइमरी कक्षाओं यानी कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए अवैध माना था. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि बीएड डिग्री धारी प्राइमरी कक्षाओं यानी कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को नहीं पढ़ा सकेंगे. प्राइमरी कक्षाओं को बीटीसी-डीएलएड वाले ही पढ़ा सकेंगे. इससे बड़ी संख्या में बीएड डिग्रीधारी प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए अपात्र हो गए थे.

6 महीने के ब्रिज कोर्स PDPET, NIOS कर सकता है संचालित

असल में PDEPT 6 महीने का ब्रिज कोर्स है. इस कोर्स का संचालन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) करता है. असल में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए इस ब्रिज कोर्स को तैयार किया गया है, जिसमें मुख्य तौर पर बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों को प्राइमरी कक्षाओं के टीचिंग मैथर्ड के बारे में बताया जाता है, जिसे यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी है. यानी यूपी में इस ब्रिज कोर्स को करने वाले बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के पात्र होंगे.

1 नंवबर से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया

NIOS 6 महीने के ब्रिज कोर्स PDEPT के लिए आवेदन प्रक्रिया आयोजित करता है. अगले सेशन में दाखिला के लिए 1 नंवबर से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन NIOS की आधिकारिक वेबसाइट dledbr.nios.ac.in पर जाकर किया जा सकता है. विशेष ये है कि 6 महीने का ये ब्रिज कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध है. कोर्स में दाखिला लेने के बाद ट्रेनिंग दिसंबर 2025 से मई 2026 तक चलेंगी.

Wednesday, 22 January 2025

2024 डीएलएड प्रशिक्षु प्रवेश हेतु दूसरी काउंसलिंग की विज्ञप्ति

 2024 डीएलएड प्रशिक्षु प्रवेश हेतु दूसरी काउंसलिंग की विज्ञप्ति






Wednesday, 15 January 2025

डीएलएड.द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा, फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में सम्पन्न होगी

 

डीएलएड.द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा, फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में सम्पन्न होगी