समस्त डी.एल.एड ( बी.टी.सी ) प्रशिक्षु अभ्यर्थियों का बी.टी.सी मंच पोर्टल पर स्वागत है।

Monday, 30 December 2024

बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका विश्लेषण सत्र 2024-25

 बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका विश्लेषण ---






👉👉👉 *कुल 34 दिवस का अवकाश तालिका में अंकित है , जबकि पिछली बार ये संख्या 36 थी ।


👉👉👉 *34 में से 3 दिन रविवार है । अतः अवकाश की संख्या वस्तुतः मात्र 31 है ।


👉👉👉 *31 में से 3 अवकाश में विद्यालय खुला रहेगा , तथा एक रविवार को विद्यालय खुला रहेगा । अतः अवकाश की संख्या मात्र 27 है ।


👉👉👉 *27 में से दो अवकाश 6 जनवरी व 14 जनवरी  शीतकालीन अवकाश में मिल रहा । तथा 7 जून  का अवकाश ग्रीष्मावकाश में मिल रहा है । अतः पूरे वर्ष में मात्र 24 दिन अवकाश रहेगा ।


👉👉👉  *ग्रीष्मावकाश 27 दिन का होगा , जिसमें 4 दिन रविवार है । अतः जो ग्रीष्मावकाश प्राप्त हुआ , वह 23 दिन का होगा ।


👉👉👉  *शीतकालीन अवकाश 15 दिन का होगा , जिसमें 2 दिन रविवार है । अतः  शीतकालीन अवकाश  जो प्राप्त हुआ , वह 13 दिन का होगा ।


*अतः ग्रीष्मावकाश , शीतावकाश और अन्य अवकाश कुल मिलाकर 60 दिन का अवकाश होगा और 51 रविवार को मिला दिया जाए , तो 111 दिन विद्यालय बन्द रहेगा । ( पितृ विसर्जन का अतिरिक्त अवकाश मिल सकता है ) अतः कुल 112 दिन अवकाश रहेगा ।


*अर्थात 253 दिवस विद्यालय खुला रहेगा ।


*RTE एक्ट में प्राथमिक में 200 दिवस और उच्च प्राथमिक में 220 दिवस विद्यालय खुलने की बात की गई है ।  अर्थात प्राथमिक RTE एक्ट में लिखे मिनिमम दिवस से 53 दिवस अधिक खुलेगा , जबकि जूनियर 33 दिवस अधिक खुलेगा ।


*धन्यवाद*


Thursday, 26 December 2024

डीएलएड 2024 में एडमिशन के लिए यहाँ से जाने अपनी स्टेट रैंक


 https://updeled.gov.in/Knowrank/rank.aspx



👆डीएलएड 2024 में एडमिशन के लिए यहाँ से जाने अपनी स्टेट रैंक

Monday, 23 December 2024

यूपी डीएलएड.सत्र 2024 की काउंसलिंग के संबंध में ऑफिशियल नोटिस हुआ जारी- देखें


यूपी डीएलएड.सत्र 2024 की काउंसलिंग के संबंध में ऑफिशियल नोटिस हुआ जारी, अभ्यर्थी अपनी रैंक के अनुसार 30 दिसंबर से शुरू हो रही प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने तथा आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जाँच/प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु समय सारिणी-






Thursday, 15 February 2024

CTET 2024 result

 *💥 ब्रेकिंग न्यूज़*



🔰 *CTET 2024 result out* 👇



*📛 CTET 2024 result out , देखने के लिए यहां पर क्लिक करें* 

https://cbseresults.nic.in/ctet_24_jan_xyz/CtetJan24x.htm