Tuesday, 18 September 2018
Sunday, 16 September 2018
उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपीटीईटी 2018 का कार्यक्रम जारी, त्रुटि संशोधन का अवसर नही मिलेगा इस बार
इलाहाबाद : प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती की दूसरी लिखित परीक्षा दिसंबर में कराने की दिशा में बढ़ी है। शनिवार को उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी 2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहले से तय कार्यक्रम अनुसार एक दिन विलंब यानी 18 सितंबर से ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। वहीं, पात्रता परीक्षा चार नवंबर को कराई जाएगी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgwG4xtHqt0PeIFZqrWs_DddDQQUIHNQpOBc_606Ub7bgG0HugiHzBb0x4dBPMhkfvsWX-kJVf3dwpmXgMTPmQWeCHEri5TGmSBWOQ8d7Ko2HGYf4skrFoZatzAV8npxaqhF-13OrrOUZ5s/s320/_20180916_121345.JPG)
लंबे इंतजार के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर , समेत अन्य का परिणाम किया जारी।
इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 12770 प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण हुए हैं। रिजल्ट विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे प्रशिक्षु देख सकते हैं। सचिव ने बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं किया है इससे प्रशिक्षुओं में नाराजगी है, कहीं शिक्षक भर्ती में शामिल होने का अवसर निकल न जाए।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर के लिए 76700 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे हैं, उनमें से 76607 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। तीन अनुचित साधन के साथ पकड़े गए व 93 ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें 64574 प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 260 का रिजल्ट अपूर्ण है।
Subscribe to:
Posts (Atom)